अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इन दिनों कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 लीग के मैचों में धमाल करते दिख रहे हैं। अभी हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में न्होंने ब्रैम्पटन वॉल्वस की ओर से खेलते हुए एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ जोरदार बैटिंग की और महज 40 गेंदों में नाबाद 81 रन ठोक डाले। वहीं, इसके बाद गेंदबाजी से भी अपना जलवा दिखाया। अपने इस प्रदर्शन के चलते अफरीदी खासा चर्चा में है लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कारण अफरीदी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

दरअसल ये वीडियो इसी मैच का है जब वो ब्रैम्पटन की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे। अफरीदी के साथ वहाब रियाज आखिरी तक क्रीज पर जमे रहे थे। इस इनिंग की आखिरी गेंद पर अफरीदी ने एक शॉट लांग ऑन की तरफ खेला और एक रन भागा। वहीं, वहाब रियाज ने दूसरे रन की इच्छा जताते हुए अफरीदी से भागने को कहा। इसपर अफरीदी ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘पागल है, गेंदबाजी कौन करेगा। उनका यह वीडियो काफी धमाल मचा रहा है।

 

इस मुकाबले में अफरीदी ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े जिसकी बदौलत ब्रैम्पटन ने 20 ओवर में 207 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और मोहम्मद हफीज का विकेट चटकाया था। इसके लिए अफरीदी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।