पाकिस्तान क्रिकेट की बात करें तो शाहिद अफरीदी एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया। अपनी धारदार बल्लेबाजी के दम पर अफरीदी ने कई बार गेंदबाजों को परेशान किया है। लेकिन, इसी बीच उनके नाम एक ऐसा शतक जुड़ गया है जिसके बारे में वो किसी से बात नहीं करना चाहेंगे। ये शर्मनाक शतक अफरीदी के नाम बीपीएल यानी कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान जुड़ा है।

दरअसल, ढाका प्लातून के लिए खेलते हुए बीपीएल के एक मैच में अफरीदी बिना खाता खोले ही आउट हो गए है और इस तरह से वो 100वीं बार शून्य पर आउट हो गए हैं। यह मुकाबला राजशाही रॉयल्स के खिलाफ खेला जा रहा था। रवि वोपारा की गेंद पर 44 वर्षीय खिलाड़ी शाहिद अफरीदी गोल्डन डक हुए और विकेटों के पीछे अपना विकेट गंवा बैठे।

बता दें कि अफरीदी 44 बार अंतरराष्ट्रीय मैच में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इसमें 33 बार वनडे तो 8 बार टी20 और 6 बार टेस्ट मैच में आउट हुए हैं। बाकी 56 बार शाहिद अफरीदी क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में आउट हुए हैं। इसके बाद इस मुकाबले में जब वह गेंदबाजी के लिए आए तो भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके और महंगे रहे। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शाहिद अफरीदी राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं।