वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। पीसीबी ने बाबर के इस फैसले को स्वीकार किया और शान मसूद को टेस्ट टीम का और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। शाहीन के कप्तान बनने के पीछे शाहिद अफरीदी का हाथ होने की भी खबरें मीडिया में आई थी, लेकिन शाहिद ने कई मंच से इस बात को खारिज किया था। ऐसे में अफरीदी ने एकबार फिर इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
क्या कहा शाहिद अफरीदी ने?
शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया में एक इवेंट शो के दौरान भरी महफिल में अपने दामाद शाहीन अफरीदी की ‘बेइज्जती’ की है। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मैं तो इसे (रिजवान) टी20 में कप्तान चाहता था, लेकिन शाहीन गलती से बन गया। शाहिद के इस बयान के बाद हॉल में ठहाके लगने लगे। खुद शाहिद अफरीदी भी हंसने लगे और रिजवान को भी हंसते हुए देखा गया। शाहिद अफरीदी ने रिजवान की तारीफ करते हुए कहा कि ये लड़का अपने काम पर फोकस रखता है ये एक तगड़ा फाइटर है।
अफरीदी ने की हारिस की भी तारीफ
शाहिद अफरीदी ने जिस इवेंट में ये बयान दिया वहां पर हारिस रऊफ भी बैठे थे। अफरीदी ने इस दौरान हारिस की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ये बंदा भी काफी पसंद है। इसकी क्वालिटी है कि ये एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। ये बहुत जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं है और चुनौतियों को आसानी से स्वीकार करता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवा चुकी है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तानी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज को वह गंवा चुकी है। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट हार गई है और तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।