भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को उनकी सलामी जोड़ीदार शैफाली वर्मा ने अपना पार्टनर बदलने की सलाह दी है। हालांकि, स्मृति मंधाना ने भी शैफाली को अमिताभ बच्चन स्टाइल में समझा दिया। उन्होंने शैफाली को बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कालिया’ का डॉयलाग सुनाया।

भारत की स्टार ओपनर ने कहा, ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।’ दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शैफाली और स्मृति ने भी इस वीडियो को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो की शुरुआत में शैफाली कहती हैं, ‘हाय, स्मृति दीदी। अब आप नया बैटिंग पार्टनर ढूंढ लो। मैं तो अब इनके साथ बैटिंग करूंगी।’ इसके बाद स्मृति कहती हैं, ‘माई डियर शैफाली। हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है। वीरू पाजी के साथ पहले बैटिंग मैं ही करूंगी।’

वीडियो के अंत में वीरेंद्र सहवाग अपना संदेश देते हैं। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग एनएफटी क्लब में शामिल होने वाले नए क्रिकेटर बन गए हैं। उसी प्लेटफॉर्म पर सहवाग के साथ स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा भी जुड़ेंगी।

एनएफटी क्लब में शामिल होने को लेकर सहवाग ने कहा, ‘कुछ साल पहले तक, कोई सोच भी नहीं सकता था कि फैंस के लिए स्टैंड या टेलीविजन पर खेल देखने से ज्यादा कुछ करना संभव होगा, लेकिन अब एनएफटी के साथ वे हिस्सा ले सकते हैं। मेरा मानना ​​है कि यह मेरे लिए अपने प्रशंसकों के करीब होने के लिए एक अच्छा कदम है।’

मालूम हो, स्मृति मंधाना को 30 दिसंबर 2021 को 3 अन्य क्रिकेटरों के साथ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

स्मृति मंधाना के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नताली साइवर तथा आयरलैंड के गैबी लुईस इस पुरस्कार की अन्य दावेदार हैं। स्मृति मंधाना ने साल 2021 में 9 टी20 मैचों में 31.87 के औसत से 255 रन बनाए। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

कुछ महीने पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से उनकी तुलना करने से लोगों को मना किया थ। उनका कहना था कि वह किसी का क्लोन बनकर नहीं, बल्कि शैफाली वर्मा के नाम से ही अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।