कबड्डी मास्टर्स-2018 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 29 जून को भारत ने साउथ कोरिया को 36-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारतीय टीम 30 जून को फाइनल मुकाबले में खिताब जीतने ईरान के सामने उतरेगी। भारत टूर्नामेंट में अपराजेय रहा है और पाकिस्तान व कीनिया को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारतीय टीम ने पूरे मैच में कोरियाई खिलाड़ियों को हावी होने का मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त बरकरार रखी। कप्तान अजय ठाकुर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम के लिए कई प्वॉइंट्स बटोरे।
India vs South korea Kabaddi, Kabaddi Masters Dubai 2018 : फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ कोरिया को 36-20 से हराया
Kabaddi, India vs South Korea Kabaddi, Ind vs Kor Kabaddi, Kabaddi Masters Dubai 2018: भारतीय टीम ने पूरे मैच में कोरियाई खिलाड़ियों को हावी होने का मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त बरकरार रखी।
Written by Rajender Gusain
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-06-2018 at 20:45 IST
भारत ने कबड्डी मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई। दुबई में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 36 प्वॉइंट्स स्कोर किए, जबकि साउथ कोरिया सिर्फ 20 अंक हासिल कर सका।
भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। 10 मिनट से भी कम का खेल बचा है और भरत के 28 अंक हो गए हैं जबकि साउथ कोरिया के 16 अंक हैं। भारत ने रेड से दो अंक बटोर अपना स्कोर 20 किया, फिर रिव्यू में एक अंक जोड़ा। इसके बाद रेडर को लॉबी से बाहर निकाल कर कोरिया को दूसरी बार ऑल-आउट किया। डिफेंडर को टच करने के बाद तेज डैश लगाई और मिड-लाइन कॉस कर दो प्वॉइंट्स बटोरे।
दूसरे हॉफ का खेल शुरू होते ही भारत ने प्वॉइंट बटोर लिया। मिड-लाइन के बेहद करीब से गिरीश ने टैकल कर टीम को दूसरे हॉफ का पहला प्वॉइंट दिलाया।
पहला हॉफ खत्म होने के बाद भारत के पास 17 प्वॉइंट्स हैं, जबकि साउथ कोरिया ने 10 प्वॉइंट्स हासिल किए। भारत ने राइट कॉर्नर से आकर एक बोनस प्वॉइंट भी जीत लिया। अजय ठाकुर ने 6 रेड प्वॉइंट, 1 टैकल प्वॉइंट समेत कुल 7 प्वॉइंट हासिल किए।
पहले हॉफ में भारत ने ऑल-आउट के जरिए पासा पलटा। समय पूरा होने से 5 मिनट पहले भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए स्कोर 13-8 कर दिया।
जांग कुन ली ने सुपर रेड करके साउथ कोरिया को 4 प्वॉइंट की महत्वपूर्ण लीड दिलाई। इसके बाद अजय ठाकुर ने रेड करते हुए भारत को 3 प्वॉइंट दिलाते हुए स्कोर 6-7 कर दिया। यह गति बरकरार रही और अगले 15 सेकेंड्स में प्रदीप ने रेड करते हुए स्कोर 7-7 से बराबरी पर ला दिया।
कप्तान अजय ठाकुर ने खाता खोला और भारत को दूसरा प्वॉइंट दिलाया। कुछ ही देर बाद कोरिया ने दो प्वॉइंट की बढ़त लेते हुए स्कोर 2-4 कर दिया। 13 सेकेंड बाद ही भारत ने एक और प्वॉइंट बनाया।
भारत को पहला रेड प्वॉइंट प्रदीप ने दिलाया। लेफ्ट कॉर्नर से रेड करते हुए भारत ने पहला प्वॉइंट कमाया। फिलहाल स्कोर 2-2 से बराबरी पर।
कबड्डी मास्टर्स 2018 का पहला फाइनलिस्ट ईरान बना। टीम ने पाकिस्तान को 40-21 से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत और कोरिया के बीच मुकाबला शुरू हो गया है।
साउथ कोरिया की टीम में ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल और पार्क ह्यून 2 मौजूद हैं।
गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर।