Pro Kabaddi 2018 Today Match Updates: प्रो कबड्डी लीग-6 में रविवार (14 अक्टूबर) को पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स-यूपी योद्धा के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने 43-37 से जीत दर्ज की। शुरुआत में पिछड़ने के बाद पहले हाफ के अंत तक पटना ने 2 अंकों की लीड बना ली थी, लेकिन मैच के 24वें मिनट पटना को ऑलआउट हुई, जहां से यूपी ने वापसी कर ली। हालांकि यहां से प्रदीप नरवाल ने मैच का पासा पलटा और जब 30वें मिनट यूपी दूसरी बार ऑलआउट हुआ, तो पटना 7 अंकों की मजबूत ली बना चुका था। यहां से यूपी वापसी नहीं कर सका। वहीं दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स पर 45-27 से जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi 2018, Patna Pirates vs UP Yoddha
VIVO Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online at Star Sports, Hotstar


पुणेरी पलटन ने मैच को 45-27 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। जीबी मोरे ने रेड में एक अंक जुटाया। पुणे का हर एक खिलाड़ी कामयाब हो रहा है। पुणे 31, हरियाणा 16
पहले 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। पुणेरी पलटन ने मैच में 19-11 से लीड बना रखी है।
मैच के 9वें मिनट तक हरियाणा ने 5-4 से बढ़त बना रखी है। नितिन तोमर ने इस मैच में टैकल प्वाइंट पहले और रेड अंक बाद में लिया है।
हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पलटन के बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है।
पटना ने मुकाबले में 43-37 से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ पटना ने लगातार दूसरी बार यूपी को शिकस्त दी।
प्रदीप नरवाल ने लागातार तीसरे मैच में सुपर-10 पूरा कर लिया है। मैच के 30वें मिनट यूपी योद्धा दूसरी बार ऑलआउट। पटना 35, यूपी 28
मैच के 24वें मिनट श्रीकांत ने सुपर रेड में 4 अंक लेकर पटना को ऑलआउट कर दिया है। इसी के साथ यूपी ने मैच में 24-24 की बराबरी कर ली है। इस दौरान श्रीकांत चोटिल होकर बाहर जा चुके हैं।
मैच के पहले 20 मिनट तक पटना ने वापसी करते हुए 2 अंकों की लीड बना ली है। प्रदीप नरवाल शानदार खेल दिखा रहे हैं। पटना 19, यूपी 17
रिशांक मैच के 13वें मिनट डू ऑर डाई रेड में दबोच लिए गए। इसी के साथ पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल वापस आ चुके हैं। पटना ने फिलहाल 2 अंकों की लीड बना ली है। पटना 11, यूपी 9
पटना-यूपी के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है, जिसके पहले 7 मिनट तक यूपी ने 7-5 से लीड बना रखी है।
तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स टीम दुनिया भर में कबड्डी के इस सबसे बड़े मंच का उपयोग लड़कियों को शिक्षित करने का सामाजिक संदेश देने के लिए कर रही है। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत मौजूदा चैम्पियन पटना के लीग के छठे संस्करण के प्रत्येक मैच में बच्चियों के साथ मैट पर उतर रही है, जिनकी जर्सी पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश लिखा हुआ होता है।
30 मिनट में पटना और यूपी के बीच आज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार समेत विजय शामिल हैं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम मेंमोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
अभिषेक सिंह के 14 और रोहित बालियान तथा सिद्धार्थ देसाई के आठ-आठ अंकों के दम पर यू मुम्बा ने शनिवार को हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 से हराकर सीजन-6 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुम्बा की जोन-ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था। वहीं हरियाणा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।