प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए 54वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने गुरुवार को अपने डिफेंडर सोमबीर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज को 33-28 से मात दी। इस मौके पर अपनी टीम थलाइवाज का समर्थन करने के लिए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदलुकर स्टेडियम में मौजूद थे। थलाइवाज ने टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी की रेड को असफल करते हुए अपना खाता खोला। इसके बाद अजय ने रेड मारते हुए थलाइवाज को टाइटंस पर 2-0 की बढ़त दी।

मोहसेन ने रेड मारने में भले ही असफलता हासिल की हो, लेकिन उन्होंने एक बोनस अंक लेकर टाइटंस का खाता खोल दिया। पाले में बचे तीन खिलाड़ियों के साथ ही सुपर टैकल करते हुए टाइटंस ने थलाइवाज के खिलाफ अपना स्कोर 3-4 कर दिया। इसके बाद एक बार फिर सुपर टैकल कर टाइटंस ने थलाइवाज के स्कोर की 5-5 बराबरी कर ली। यहां पर टाइटंस ने अपनी स्थिति को मजबूत किया और अच्छी कोशिश करते हुए 8-6 से बढ़त ली।

पहले हॉफ की समाप्ति को केवल चार मिनट शेष रह गए थे और दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा था। जहां एक ओर टाइटंस अच्छी कोशिश करते हुए थलाइवाज पर दूसरी जीत दर्ज करने के साथ जोन-बी में अपनी स्थिति को सुधारना चाहती थी, वहीं थलाइवाज का लक्ष्य टाइटंस से अपनी हार का बदला लेना था।

टाइटंस ने अच्छी कोशिश करते हुए 11-9 से बढ़त ले ली और पहले हाफ की समाप्ति पर 12-9 से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करते हुए टाइटंस ने थलाइवाज को ऑल आउट कर 17-12 की बढ़त हासिल की। मैच के लिए अंतिम बचे 10 मिनट में टाइटंस ने थलाइवाज के खिलाफ 20-14 से अच्छी बढ़त ले ली थी और इस बढ़त को बनाए रखना ही टीम का लक्ष्य था।

टाइटंस ने एक बार फिर रेड करने आए अजय को सुपर टैकल करते हुए 25-19 की बढ़त हासिल कर ली। टाइटंस के खिलाफ अपनी हार न मानते हुए थलाइवाज ने अपनी कोशिशें जारी रखी और अंतिम बचे तीन मिनट में टाइटंस को ऑल आउट कर अपना स्कोर 26-28 किया।तमिल थलाइवाज ने अंतिम बचे एक मिनट में अच्छी वापसी करते हुए अपना स्कोर 28-30 किया, लेकिन इसके बावजूद वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और टाइटंस से 33-28 से हार गई।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas Match :

-तेलुगु टाइटंस ने 33-28 से मैच अपने नाम किया।

-नीलेश सालुंके रेड में टैकल। तमिल 26, तेलुगु 28

-तमिल थलाइवाज 20, तेलुगु टाइटंस 26

-मैच खत्म होने में 10 मिनट का सामय बाकी। तमिल (20) के पास 6 अंक की लीड।

-डू ऑर डाई रेड में निलेश सालुंके अंक जुटाया। तमिल 14, तेलुगु 19

-एम थिवाकरन सुपर टैकल। तेलुगु (17) के पास 4 अंक की लीड।

-राहुल चौधरी ने रेड में अंक हासिल किया। तेलुगु 14, तमिल 12

-एम थिवाकरन ने सफल रेड की। तमिल 10, तेलुगु 12

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”339″]

-दूसरा हाफ शुरू।

-पहले हाफ तक तमिल ऑलआउट के खतरे में दिख रही है। तेलुगु 12, तमिल 9

-राहुल चौधरी और अजय ठाकुर आज खासा नहीं चल सके हैं। फिलहाल मैच के 17वें मिनट तेलुगु 9, तमिल 8

-डू ऑर डाई रेड में अजय ठाकुर आउट। तमिल 7, तेलुगु 9

-तेलुगु (7) मैच में पहली बार लीड में नजर आई है।

-सोमवीर आउट। तमिल 6, तेलुगु 6

-मैच के आठवें मिनट मुकाबला 5-5 की बराबरी पर।

-तेलुगु ने शानदार वापसी करते हुए 3 अंक जुटाए। तमिल 5, तेलुगु 3

-साढ़े तीन मिनट में तमिल 3-0 से आगे।

-मैच का पहला अंक तमिल ने जुटाया।

-तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-तमिल थलाइवाज का अभी तक का प्रदर्शन : L, L, W, T, L, T, L

-तेलुगु का अभी तक का प्रदर्शन : W, L, L, L, L, L, T, L, L, W, L

-दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो बेहद खराब रहा है। अभी तक ये जोन-B की सबसे कमजोर टीमें रही हैं।

-तमिल थलाइवाज अपने पिछले पांच मैचों में से 1 ही में जीत दर्ज कर सका है।

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

तमिल थलाइवाज :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा