मेजबान बंगाल वॉरियर्स ने अंतिम पलों में शानदार वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शनिवार को यूपी योद्धा के खिलाफ पिछड़ने के बाद मुकाबला टाई करा दिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल और यूपी के बीच मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद 26-26 से टाई रहा। यूपी की दोनों हाफों में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन मेजबान टीम ने अपने घर में अंतिम पलों में शानदार वापसी की और उसे टाई पर मजबूर कर दिया।

शुरुआती दौर में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं। स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन पांचवें मिनट में यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने सफल रेड के जरिए तीन अंक दिलाकर अपनी टीम को 6-3 से आगे कर दिया। यहां से यूपी ने अपनी बढ़त को बनाए रखने की कोशिशें तो बहुत कीं, लेकिन बंगाल ने धीरे-धीरे अंकों के अंतर को कम किया। इसी बीच यूपी की टीम अंक नहीं ले पाई और बंगाल ने लगातार अंक लेकर 17वें मिनट में स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया।

हालांकि बराबरी करने के बाद बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक एक भी अंक नहीं ले पाई। वहीं यूपी ने मनिंदर सिंह और सुरेंद्र सिंह की सफल रेडों के दम पर लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 14-11 कर लिया और पहले हाफ की समाप्ति भी इसी स्कोर के साथ की।

दूसरे हाफ में भी यूपी ने शुरुआत तो अच्छी की और 14-18 से आगे हो गई। बंगाल ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 17-18 किया, लेकिन वह यहां बराबरी नहीं कर पाई। यूपी ने तुरंत अपने आप को संभाला और 25वें मिनट तक 21-19 का स्कोर कर लिया। यहीं बंगाल ने पंकज की रेड को असफल करते हुए और अगले ही पल मनिंदर सिंह ने सफल रेड मारते हुए इन दो अंकों के अंतर को पाटा और मेजबान टीम ने 21-21 से बराबरी कर ली।

यूपी के लिए अगली रेड ‘डू ऑर डाई’ थी जिसमें महेश गौड़ ने सफलता हासिल करते हुए एक बार फिर मेहमान टीम को दो अंकों की बढ़त दिला दी। यहां बंगाल के मनिंदर ने एक अंक हासिल किया और फिर मेजबान टीम ने रेड मारने आए महेश की रेड को असफल करते हुए स्कोर 25-24 कर लिया।

अंतिम बचे दो मिनटों में यूपी पर दवाब था। इसी बीच कप्तान नितिन रेड मारने आए और दो अंक लेकर अपनी टीम को 26-25 से आगे कर दिया, लेकिन अगले ही पल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी जांक कुन ली ने बंगाल को बराबरी पर ला दिया। बराबरी के स्कोर पर आने के बाद अंत के बचे एक मिनट में नितिन और मनिंदर अपनी-अपनी टीमों के लिए सफल रेड नहीं डाल पाए और मैच टाई पर खत्म हुआ।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengal Warriors vs UP Yoddha Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”343″]

-मैच 26-26 से टाई हुआ।

-मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर। आखिरी 50 सेकेंड मुकाबला 26-26 की बराबरी पर।

-महेश गौड़ टैकल। यूपी ऑलआउट। बंगाल पहली बार लीड में। बंगाल 25, यूपी 24

-37वें मिनट मैच 21-21 की बराबरी पर।

-सुरेंद्र सिंह की सफल रेड। बंगाल 20, यूपी 21

-मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष। मुकाबला 19-19 की बराबरी पर।

-बंगाल के पास 3 डिफेंडर शेष। यूपी के पास महज 1 अंक की लीड।

-डू ऑर डाई रेड में विनोद कुमार ने नितेश कुमार को आउट किया। यूपी 18, बंगाल 19

-नितिन तोमर रेड में टैकल। बंगाल 16, यूपी 18

-मैच खत्म होने में 11 मिनट का समय शेष। यूपी के पास 4 अंक की लीड।

-मनिंदर सिंह ने रेड में अंक जुटाया। यूपी 18, बंगाल 14

-अगली रेड में फिर से नितिन तोमर सफल। सुरजीत आउठ। बंगाल 13, यूपी 18

-नितिन तोमर रेड में सुरजीत को टच आउट किया। बंगाल 13, यूपी 17

-बंगाल के कप्तान ने महेश गौड़ को डैश आउट किया। बंगाल 13, यूपी 15

-नितिन तोमर ने पिछली 5 रेड में एक भी अंक हासिल नहीं किया है।

-दूसरे हाफ की शुरुआत में डू ऑर डाई रेड के दौरान सुरेंद्र सिंह टैकल। बंगाल 12, यूपी 14

-दूसरा हाफ शुरू।

-बंगाल की ओर से जैंग कुन ली ने सबसे अधिक 4 अंक जुटा लिए हैं।

-पहले हाफ तक बंगाल 11, यूपी 14

-बंगाल (13) ने मैच में 2 अंक की लीड बना ली है।

-दोनों टीमें 11-11 टीमों की बराबरी पर है।

-इस मैच में नितिन तोमर ने सबसे अधिक 6 अंक जुटाए।

-पहला हाफ खत्म होने में 2 मिनट बाकी। हाजी ताजिक रेड में चोटिल। बंगाल 10, यूपी 11

-डू ऑर डाई रेड में बंगाल के विनोद टैकल। बंगाल 7, यूपी 10

-रिशांक देवाडिगा रेड में आउट। साथ ही चोटिल भी हुए। बंगाल 7, यूपी 9

-जैंग कुन ली रेड में आउट। बंगाल का रिव्यू खत्म। यूपी 9, बंगाल 5

-राहुल कुमार ने नितिन तोमर को डैश आउट किया। यूपी 8, बंगाल 5

-पहले 9 मिनट में सिर्फ 12 अंक बने हैं।

-नितिन तोमर ने टच अंक जुटाया। यूपी 7, बंगाल 5

-रिशांक देवाडिगा टैकल। बंगाल 5, यूपी 6

-यूपी (6) ने गजब तेजी दिखाते हुए तीन अंक की बढ़त बना ली है।

-मैत बेहद धीमा चलता हुआ। मैच के पहले पांच मिनट में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर।

-जैंग कुन ली ने रेड में अंक लिया। बंगाल 2, यूपी 1

-नितिन तोमर ने रेड में यूपी को अंंक जुटाया। बंगाल 1, यूपी 1

-बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने पहली ही रेड में अंक जुटाया।

-यूपी ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers Match :

बंगाल वॉरियर्स :

रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार

डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह

ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली