पहले हाफ की समाप्ति से पहले अंतिम कुछ मिनटों में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बाजी पलटी और अपने दबदबे को कायम रखते हुए गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 59वें मैच में 31-25 से मात दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार (3 सितंबर) को खेले गए इस मैच में जयपुर ने जीत हासिल कर गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया।
जोन-ए में सबसे ऊपर स्थित गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले हाफ में अबोजार मेघानी और फजल अत्राचली जैसे मजबूत डिफेंडरों के अच्छे प्रदर्शन और सचिन तथा कप्तान सुकेश हेगड़े की रेडिंग के जरिए जयपुर पर 6-2 की बढ़त ली। इस बढ़त को कम करने की कोशिश में लगी जयपुर का कोई भी पैंतरा गुजरात पर काम नहीं कर रहा था। इस मैच में रेडर जसवीर की ताकत भी जवाब दे रही थी।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas Match :
पिछले मैच में गुजरात से मिली हार को न दोहराने की कोशिश में लगी जयपुर ने किसी तरह दो अंक हासिल किए और अंकों के अंतर को कम किया। अजीत ने यहां पहले हाफ की समाप्ति से पहले अंतिम तीन मिनट में बाजी को पलटते हुए गुजरात के दो मजबूत ईरानी डिफेंडरों अबोजार और फजल को बाहर करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया।
इसके बाद जसवीर ने गुजरात के पाले में बचे दोनों खिलिड़ियों को बाहर कर उसे ऑल आउट करते हुए चार अंक बटोरे और जयपुर को 13-8 की बढ़त दिला दी। मजबूत शुरुआत करने वाली गुजरात अंतिम पलों में की गई अपनी गलतियों के कारण पहले हाफ की समाप्ति में 9-14 से पीछे हो गई। दूसरे हाफ में भी जयपुर ने गुजरात की गलतियों को भुनाया और सात अंकों की बढ़त लेकर स्कोर 17-10 कर लिया।
कमजोर पड़ी गुजरात को फजल ने सुपर टैकल कर संभाला और दो अंक दिए। हालांकि, टीम को अब भी बहुत मेहनत करनी थी। जयपुर के लिए यहां पर पवन ने फजल को सफल रेड मारकर आउट करते हुए 21-13 से बढ़त ले ली और एक बार फिर गुजरात को ऑल आउट की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया।
अंतिम बचे आठ मिनट में जयपुर ने गुजरात को ऑल आउट किया और 26-17 से बढ़त लेकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया। पहले हाफ के अंतिम पलों में अपना संतुलन खो चुकी गुजरात को जयपुर ने फिर संभलने का मौका नहीं दिया और इस अंतर को बनाए रखते हुए 31-25 से जीत हासिल कर अपना बदला पूरा किया।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Jaipur Pink Panthers Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”344″]
-जयपुर पिंक पैंथर्स ने 6 अंक से मैच जीता।
-सचिन की सफल रेड । गुजरात 23, जयपुर 31
-डू ऑर डाई रेड में मनोज पवन कुमार डैश आउट। गुजरात 21. जयपुर 29
-मैच खत्म होने में साढ़े चार मिनट बाकी। जयपुर 29, गुजरात 18
-सचिन ने सफल रेड में एक अंक जुटाया। जयपुर 27, गुजरात 18
-महेंद्र राजूपत टैकल। जयपुर का डिफेंस शानदार प्रदर्शन करता हुआ। जयपुर 27, गुजरात 17
-गुजरात ऑलआउट। जयपुर ने मैच में 10 अंक की लीड बनाई।
-जसवीर ने अगली रेड में अबोजार को स्कॉर्पियन किक के जरिए आउट किया। गुजरात 16, जयपुर 23
-अबोजार ने जसवीर को सुपर टैकल किया। गुजरात 16, जयपुर 21
-मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष। पवन कुमार ने शानदार रेड की। जयपुर 21. गुजरात 13
-गुजरात मैच में तेजी दिखाता हुआ। जयपुर 20, गुजरात 13
-गुजरात ने पवन कुमार को सुपर टैकल किया। जयपुर 19, गुजरात 13
-गुजरात पर दूसरी बार ऑलआउट का खतरा मंडराता हुआ। जयपुर के पास 9 अंक की लीड।
-सुकेश हेगड़े को जयपुर ने दबोचा। गुजरात 10, जयपुर 19
-जयपुर ने मैच के 25वें मिनट 7 अंक की लीड बना ली है।
-प्रवीण ने रेड में अबोजार को टच आउट किया। जयपुर 16, गुजरात 10
-जसवीर सिंह ने दूसरे हाफ की पहली ही रेड में दो खिलाड़ियों को आउट किया। जयपुर 15, गुजरात 9
-दूसरा हाफ शुरू।
-पहले हाफ तक दोनों ही टीमों ने रिव्यू गंवा दिए हैं। गुजरात 9, जयपुर 14
-पहला हाफ खत्म होने में 1 मिनट बाकी। इसी बीच गुजरात ऑलआउट। जयपुर 13, गुजरात 8
-जयपुर ने मैच में पहली बार लीड बनाई। सुकेश हेगड़े रेड में आउट। गुजरात 8 जयपुर 9
-डू ऑर डाई रेड में अजीत सिंह ने डबल स्केप किया। मुकाबला 8-8 की बराबरी पर।
-पहला हाफ खत्म होने में 5 मिनट बाकी। इसी बीच अबोजार ने जयपुर के रेडर को टैकल किया। गुजरात 8, जयपुर 5
-पवन शेरावत टैकल। जयपुर 5, गुजरात 7
-डू ऑर डाई रेड में वजीर सिंह लेफ्ट कॉर्नर पर टैकल। गुजरात 7, जयपुर 4
-मैच के पहले 13 मिनट तक सिर्फ 10 ही अंक जुटाए जा सके हैं।
-जसवीर सिंह ने रेड में अंक जुटाया। गुजरात (4) के पास महज 2 अंक की लीड शेष।
-डू ऑर डाई रेड में नितिन रावल को गुजरात ने दबोचा। जयपुर 2, गुजरात 5
-सचिन डैश आउट। गुजरात 4, जयपुर 2
-गुजरात ने मैच के चौथे मिनट में 3 अंक की लीड बना ली है।
-गुजरात का रिव्यू खत्म। जयपुर 1, गुजरात 3
-गुजरात के पवन शेरावत की असफल रेड। जयपुर ने अपना खाता खोला। गुजरात 2, जयपुर 1
-गुजरात ने पवन कुमार को टैकल कर मैच का पहला प्वाइंट अपने नाम किया।
-गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-जयपुर का प्रदर्शन – L, W, L, W, W, W, L
-इस सीजन गुजरात का प्रदर्शन – W, T, L, W, W, W, W, W, T, W, L
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम
जयपुर पिंक पैंथर :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ
