क्रिकेट ऑलस्टार्स सीरीज के आखिरी मैच में सचिन के अलावा सौरव गांगुली ने अर्धशतक जड़ा। लेकिन इस पारी के बाद ट्विटर पर उनके छक्कों और चौकों से ज्यादा उनके सिर के बाल सुर्खियों में मजाक का विषय बने।

दरअसल, क्रिकेट पिच पर शानदार पारी खेलते हुए गांगुली के बाल काफी बिखरे हुए नजर आ रहे थे, जिसको लेकर ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया।

किसी ने कहा कि गांगुली को उनके बालों के लिए मैन ऑफ द मैच मिल चुका है। तो किसी ने कहा कि गांगुली की नई हेयर स्टाइल है। तो किसी ने दादा के बालों को बेहद बुरा करार दिया। इतना ही नहीं फैंस ने उन्हें शैंपू और कंडीशनर खरीदने तक की सलाह दे डाली।