भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आएगी और यहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे की रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह आराम कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
टेस्ट सीरीज के लिहाज से इन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के जरिए अभ्यास का अच्छा मौका मिला है। अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिलेगी या नहीं इसके बारे में उन्होंने खुद बताया।
सरफराज ने कहा मुझे शायद ही टीम में मिले जगह
सरफराज खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि उन्हें टीम में जगह बनाने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी अवसर के लिए तैयार रहेंगे। विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से एक बल्लेबाज के रूप में उन्हें टीम में चुने जाने की संभावना कम हो जाएगी। सरफराज ने बताया कि वह हमेशा से धैर्यवान रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आई हैव नो एक्सपेटेशन यानी मुझे कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं तैयार रहूंगा। मैं हमेशा से यही करता आया हूं और मुझे इसमें बदलाव करने की कोई वजह नहीं दिखती।
इस टेस्ट सीरीज से पहले सरफराज खान बूची बाबू टूर्मामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और मुंबई की टीम में उनके भाई मुशीर खान भी खेलेंगे। वहीं इसके बाद वो दलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सरफराज ने कहा कि कुछ लोगों को अपने करियर में बहुत जल्दी ब्रेक मिल जाता है तो वहीं कुछ को इंतजार करना पड़ता है। मेरे मामले में, मैं भाग्यशाली हूं कि इसमें समय लगा क्योंकि मुझे घरेलू क्रिकेट में बहुत समय बिताने का मौका मिला और उस मेहनत ने मुझे बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद की।