भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरफराज खान को टीम इंडिया से लगातार नजर अंदाज करने पर पूरे मैनेजमेंट को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि सरफराज तीनों फॉर्मेट में खेलने लायक हैं लेकिन उन्हें हर बार इग्नोर करना शर्म की बात है।
सरफराज मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में ही गोवा के खिलाफ उन्होंने 75 गेंद पर 157 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिछली 9 पारियों में वह चार अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। पहले रविचंद्रन अश्विन ने उनको लेकर कहा था कि वह टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा नहीं रहे बल्कि तोड़ रहे हैं।
टीम इंडिया में होगी नए कोच की एंट्री, टी20 लीग के बाद यह अंग्रेज संभालेगा जिम्मेदारी
दिलीप वेंगसरकर ने उठाया बड़ा सवाल
अब दिलीप वेंगसरकर ने सरफराज खान को लेकर कहा है कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं। वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,”यह मेरे बेहद हैरानी की बात है वह (सरफराज खान) किसी भी फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में नहीं सेलेक्ट हो रहे। जबकि उन्होंने लगातार घरेलू और भारतीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने धर्मशाला में उनकी बल्लेबाजी देखी थी। उसके बाद भारत मैच जीता था।”
उन्होंने आगे कहा,”इंग्लैंड के खिलाफ उस घरेलू सीरीज के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के स्क्वाड में थे लेकिन मौका नहीं दिया गया। यही मुझे हैरान करता है कि जो खिलाड़ी हर फॉर्मेट में खेलने के लायक है, ऐसे टैलेंट को नजरअंदाज करना सही नहीं है। यह शर्म की बात है।”
सरफराज खान को क्यों नहीं किया जा रहा सेलेक्ट?
सरफराज खान ने भारत के लिए फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने 6 मैच खेले और 11 पारियों में 37 से ऊपर की औसत से 371 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले बाहर कर दिया गया। उनको विदेश में खेलने लायक नहीं समझा गया। जबकि इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने रन बनाए थे।
225 मैच, 15447 रन, 15 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेगा दिग्गज खिलाड़ी
सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच से ठीक पहले 92 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में भी 102 रन नाबाद रहते हुए बनाए थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को धोया था। इसके बावजूद उनके ऊपर करुण नायर और साई सुदर्शन चुने गए। दोनों ही पूरे दौरे पर लगभग फ्लाप रहे थे।
