Sarfaraz Khan: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान भारत के बड़े नाम हैं और उनका रिकॉर्ड उनकी शानदार बल्लेबाजी की कहानी खुद बयां करता है। हालांकि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए पहले मैच में बिहार के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार पारी खेली। सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए के लिए रन बनाए, लेकिन वह अपने शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए।
सरफराज खान ने खेली 96 रन की पारी, शतक कर दिया मिस
इस दो दिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे बड़ी पारी मूसली ने खेली और टीम के लिए 60 रन बनाए तो भारत की तरफ से पहली पारी में मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के 233 रन के जवाब में भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन और रजत पाटीदार आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई और फिर अभिमन्यू 32 रन बनाकर आउट हो गए।
ओपनिंग करने आए रजत पाटीदार ने इस मैच में 1 छक्का और 18 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली तो वहीं प्रदोश पॉल ने 21 रन बनाए। इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने काफी अच्छी पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 11 चौके लगाए। सरफराज खान ने 110 गेंदों का सामना किया और 96 रन बनाए साथ ही वह अपना शतक लगाने के सिर्फ 4 रन से चूक गए। सरफराज खान ने इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया एक के लिए खेलते हुए दो मैचों में 68 और 34 रन की पारी खेली थी। वहीं भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने 38 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए तो वहीं केएस भरत ने भी 64 रन की पारी खेली।