विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में मुंबई ने गोवा के खिलाफ 444 रनों का विशाल स्कोर 50 ओवर में बनाया। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई के लिए सरफराज खान ने 157 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं गोवा के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की जमकर पिटाई हुई। 8 ओवर में उन्होंने 78 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 4th Round Match LIVE Score Updates: Watch Here
खान ब्रदर्स का दिखा जलवा
मुंबई के लिए सरफराज खान ने 157 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 75 गेंद की इस पारी में 9 चौके और 14 छक्के लगाए। सरफराज के अलावा उनके छोटे भाई मुशीर खान ने भी 60 रन की अच्छी पारी खेली और 66 गेंद की इनिंग में 5 चौके व दो छक्के लगाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल अर्धशतक से चूके और उन्होंने 46 रन की पारी खेली।
मुंबई के लिए अंत में कप्तान शार्दुल ठाकुर के 8 गेंद पर 27 रन और हार्दिक तमोरे के 28 गेंद पर 53 रन ने टीम का स्कोर 400 पार पहुंचाया। तनुष कोटियान ने आखिरी में 12 गेंद पर 23 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 444 तक पहुंचा दिया। गोवा के सामने अब जीत के लिए 445 का असंभव लक्ष्य है।
गोवा के लिए दर्शन मिसाल ने 9 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट लिए। वासुकी कौशिक सबसे सफल रहे और 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट उन्होंने झटके। इसके अलावा ललित यादव ने 9 ओवर में 93 रन लुटाए और दो विकेट लिए। वहीं कप्तान दीपराज ने 7 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट लिया।
प्रियांश-प्रभसिमरन ओपनर, श्रेयस अय्यर नंबर 3; AI ने चुनी IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
मुंबई ने जीते तीनों मैच
मुंबई की टीम ने इससे पहले ग्रुप सी में अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते थे। वहीं गोवा की टीम भी तीनों मैच जीतकर आई थी। मुंबई ने पहले मैच में सिक्किम को 8 विकेट से हराकर सीजन की शुरुआत की थी और रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उत्तराखंड को 51 रन और छत्तीसगढ़ को मुंबई ने 9 विकेट से मात दी थी।
