महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी भले ही कोई एक्ट्रेस न हो लेकिन उनकी खूबसूरती के फैंस कायल हैं। वह जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो उसपर लाइक्स और कमेंट्स की भरमार होती है। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर भी उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की और फैंस कमेंट्स सेक्शन में शुभमन गिल का नाम लेने लगे।

सारा ने शेयर की तस्वीर

सारा ने बुधवार को लाल रंग की ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की। वह खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘यह दिल का दिन है।’ उनकी इस पोस्ट पर दो घंटे में ही 70 हजार लाइक्स आ चुके थे। सारा की इस तस्वीर पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए।

फैंस ने लिया शुभमन गिल का नाम

कुछ फैंस ने लिखा कि यह दिन ‘शुभ’ है। शुभ से उनका मतलब शुभमन गिल से था। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में शुभमन गिल की तस्वीरें भी शेयर की। कई फैंस ने सारा की खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने कमेंट्स में लिखा की सारा बेहद खूबसरूत हैं और उनपर लाल रंग बहुत अच्छा लग रहा है। सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन्स डे पर उन्हें तोहफे में एक केक मिला है। यह केक उन्हें किसी दोस्त ने भेजा।

सारा तेंदुलकर का नाम लंबे समय से शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता रहा है। उनके अफेयर की काफी अफवाहें हैं। वह एक साथ स्पॉट भी हुए हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की। शुभमन गिल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं सारा अपने भाई अर्जुन के साथ लंदन में हैं।