दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जितना नाम क्रिकेट में कमाया है उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी उसी तरह ग्लैमरस की दुनिया में महारत हासिल कर रही हैं। सारा तेंदुलकर आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर यंगस्टर्स की फैशन आइकन बन चुकी हैं। सारा ने हाल ही में जॉर्जेट साड़ी पहने तस्वीरें अपलोड की थी जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। सारा ने एक बार फिर साड़ी में कहर ढहाया है।
3 लाख लोगों ने लाइक की तस्वीर
दरअसल, सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। उनकी इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सारा का किलर लुक फैंस को दिवाना बना चुका है। फोटो अपलोड होने के 1 घंटे बाद ही सारा की इन तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। सारा की इन डैशिंग फोटोज पर यूजर्स मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं।
सारा की फोटोज पर यूजर्स के कमेंट
सारा तेंदुलकर ने इन फोटोज को एक हैरान करने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया है। सारा ने फोटो के साथ लिखा है, “संगीत के लिए तैयार”। उनकी इन फोटोज पर यूजर्स शुभमन गिल का भी नाम ले रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने कहा है कि सारा का यह अवतार एक पंजाबी गाने की शूटिंग के लिए हुआ है। इसका मतलब है कि सारा तेंदुलकर जल्द ही किसी गाने में भी नजर आ सकती हैं। साथ ही कुछ यूजर्स उन्हें बहुत जल्द बॉलीवुड में नजर आने की बात कह रहे हैं।