सारा तेंदुलकर स्टाइल आइकन हैं और इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत वादियों में समय बिता रही हैं। वह सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर अपने अनुभवों और यादगार पलों को प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं। सारा, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि तेंदुलकर की बेटी हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति, जीवनशैली और प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ले रही हैं।
हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के एक शहर में ऊंची इमारत पर खड़ी होकर सूर्यास्त के नजारे का लुत्फ उठा रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने दिल की बात भी फैंस के सामने रखी। सारा ने कैप्शन में लिखा, “ब्रिस्बेन, तुमने मेरा दिल चुरा लिया! इस शहर की खूबसूरती ने मुझे दीवाना बना दिया।”
इसके अलावा, सारा ने कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें वह स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ग्रेस हेडन के साथ डिनर का आनंद लेती नजर आईं। इन तस्वीरों ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया, लेकिन साथ ही उनकी स्टाइल और सादगी की जमकर तारीफ भी हुई। सारा की पोस्ट्स पर फैंस का प्यार बरस रहा है, और हर कोई उनके ऑस्ट्रेलियाई सफर को करीब से देखने को उत्सुक है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ब्रिस्बेन के जादुई आकर्षण का जिक्र करते हुए लिखा, “इस शहर ने मुझे पूरी तरह मोह लिया! स्टोरी ब्रिज से सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा, ईट स्ट्रीट नॉर्थशोर का स्वादिष्ट खाना, स्काई डेक पर रूफटॉप सनडाउनर का मजा, और टैंगलूमा आइलैंड रिजॉर्ट का रोमांच – हर पल यहां खास है!”