भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लोकप्रिय स्टार किड्स में शामिल हैं। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिता की राह पर चलते हुए क्रिकेट में नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह गोवा से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं।

वहीं 27 साल की उम्र में सारा ने अपने लिए नाम बनाया है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोलोउिंग इस बात का सबूत है कि वह इंफ्लूएंसर से कम नहीं है। सारा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मॉडलिंग से तो पैसा कमाती ही हैं इसके अलावा भी उनके पास कमाई के जरिए हैं।

सारा तेंदुलकर ने लंदन में की पढ़ाई

सारा तेंदुलकर ने लंदन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। सारा ने मां की तरह मेडिकल लाइन की पढ़ाई की। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा ने बायोमेडिकल साइंसेज में गैजुएशन की डिग्री प्राप्त की और फिर पोस्ट ग्रैजुएशन की। भारत लौटने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। वह कई ब्रांड्स के लिए रनवे पर वॉक कर चुकी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपना अकाउंट पब्लिक करके इंफ्लुएंसर्स की दुनिया में कदम रखा। यहां वह कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करती नजर आ चुकी हैं। इससे उनकी काफी कमाई होती है।

इंस्टाग्राम पर है बड़ी फैन फोलोउिंग

सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर अच्छी पैन फोलोउिंग है। सारा के इंस्टाग्राम पर 7.2 मीलियन यानी 72 लाख फोलोउर हैं। उनके अकाउंट पर कई ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स की पोस्ट हैं। इसके साथ-साथ मैग्जीन और फैशन ब्रांड्स के लिए किए गए शूट्स से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा सारा को घूमने का बहुत शौक है। वह अकसर ही अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट ट्रेवलिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है।

सारा तेंदुलकर का बिजनेस

सिर्फ इतना ही नहीं सारा अपना बिजनेस भी चलाती है। उन्होंने ‘सारा तेंदुलकर शॉप’ के नाम से बिजनेस वेंचर की शुरुआत की। वह इस बिजनेस प्लानर बेचती हैं। हर साल की शुरुआत में वह डायरी प्लानर रिलीज करती है। इसके लिए सारा मॉडलिंग भी खुद करती है। उनके ब्रांडेड प्लानर की कीमत 2499 रुपए है। इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा को बिजनेस भी अच्छी कमाई होती है।