भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी देश की सबसे लोकप्रिय स्टारकिड्स में शामिल हैं। सोशल मीडिया से लेकर इवेंट्स में सारा का जलवा देखने को मिला है। बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोलोउिंग काफी बढ़ी है। सारा की डेटिंग लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है। लंबे समय से उनकी और शुभमन गिल की अफेयर की अफवाहें हैं अब सारा की नानी ने दोनों की अफेयर की सच्चाई बता दी।
सारा ने मांगी सलाह
सारा की शेयर की गई वीडियो में ही उनकी नानी ने बता दिया कि उनकी नातिन सिंगल हैं। सारा ने अपने जन्मदिन से पहले वीडियो शेयर जो उन्होंने सोमवार को शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो में अपने परिवार, करीबी लोगों और दोस्तों से उन्हें सलाह देने को कहा। वीडियो में सभी ने उन्हें-उन्हें अलग तरह की सलाह दी। सारा ने अपनी नानी से कहा कि उनके 27 साल के होने से पहले वह क्या देंगी?
नानी ने कहा- लड़का ढूंढ लो
नानी ने बिना समय लिए बोला, ‘अपने लिए लड़का ढूंढ लो।’यह बात सुनकर सारा हंसने लगी और वीडियो में उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही थी। सारा की नानी की बात से ऐसा लगा कि सारा सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। वह शुभमन के साथ भी पर रिश्ते में नहीं है। इसी कारण वह उन्हें लड़का ढूंढने की सलाह दे रही हैं।
भाई अर्जुन तेंदुलकर ने भी दी सलाह
सारा की मां अंजलि ने बेटी को सलाह देते हुए कहा, ‘अगर कुछ सही नहीं हो रहा तो कोई बात नहीं। अगर आपके हिसाब से चीजें नहीं हो रही तो कोई बात नहीं। आखिर में सब ठीक हो जाता है को चिंता मत करो।’ वहीं सारा के भाई अर्जुन ने पहले उन्हें सलाह देने से मना कर दिया। इसके बाद जब सारा ने जिद की तो उन्होंने कहा, ‘सात नहीं 27 साल की हो गई हो तो उस उम्र के हिसाब से व्यवहार करो।’ पिता सचिन तेंदुलकर ने सारा को सलाह की वह जैसी है हमेशा वैसा ही रहें और कभी बदले नहीं।