भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी को लेकर काफी भावुक हैं। वह जब भी अपनी बेटी के लिए पोस्ट करते हैं तो उनकी यह भावनाएं साफ नजर आती हैं। शनिवार को अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर सचिन ने एक सारा के साथ अनदेखी तस्वीर शेयर की और दिल छू लेने वाला है कैप्शन भी लिखा। सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर ने भी बहन के लिए पोस्ट किया।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीर
सचिन ने दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में सारा बहुत छोटी सी उनकी गोद में बैठी हुई हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह सारा के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर में सारा के उनके पालतू कुत्ते भी हैं। सचिन ने कैप्शन में लिखा, ‘एक छोटे से वंडर से लेकर एक वंडरफुल और तक, तुमने मुझे हमेशा एहसास दिलाया है कि मैं कि कितना लकी हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। तुम्हारी वजह से मेरा दिल प्यार से भर जाता है। जन्मदिन मुबारक सारा।’
सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर लाइक्स
सचिन ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया महज एक घंटे में उसपर ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आए। फैंस को पिता और बेटी का यह प्यार बहुत पसंद आया। उन्होंने कमेंट्स में भी सारा को बधाई दी। सिर्फ सचिन ही नहीं अर्जुन तेंदुलकर ने भी सारा को बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें वह और सारा साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्टोरी पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक सारा।’
हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर गर्ल चाइल्ड डे को लेकर एक पोस्ट की थी। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर सारा ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। कैप्शन में सारा ने अपने पिता की फाउंडेशन के बारे में लिखा था जो कि जरूरतमंद लड़कियों की मदद करती है। उन्होंने लिखा, ‘इस इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर हम लड़कियों के राइट्स को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। कई लड़कियां को आज भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह उनके अवसरों को सीमित करता है। उनकी क्षमता में रुकावट बनता है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में हम उनके बेहतर फ्यूचर के लिए काम करते हैं।’