महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल के अफेयर की खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें गिल और सारा के रिलेशनशिप की अटकलों को और हवा दे दी है। दरअसल, बीती रात शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को सारा तेंदुलकर के साथ नाइट आउट करते देखा गया है। सारा और शहनील की यह मुलाकात कैमरे में कैद हो गई। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कैमरा देख सारा ने छिपाया मुंह
वायरल वीडियो में सारा तेंदुलकर काले रंग की कटआउट ड्रेस में नजर आईं जबकि शहनील भी हरे रंग की नूडल-स्ट्रैप ड्रेस में दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा और शहनील को लेट नाइट एक गाड़ी में स्पॉट किया गया। दोनों जैसे ही कैमरे की जद में आईं तो थोड़ी असहज दिखीं। सारा तेंदुलकर तो बार-बार अपना मुंह छिपाती दिखीं तो वहीं शहनील ने मास्क लगाया हुआ था।
होने वाला है रिश्ता पक्का?
सारा और शहनील की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस मीटिंग के बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि कहीं सारा और शुभमन का रिश्ता तो पक्का नहीं होने वाला? हालांकि दोनों ने इस दौरान कैमरे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन दोनों को पहली बार एकसाथ देखा गया। बता दें कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने आधिकारिक रूप से इस रिलेशनशिप को जाहिर नहीं किया है।
लंच डेट पर साथ दिखे थे सारा और सचिन
बता दें कि सारा तेंदुलकर से कॉफी विद करण में शुभमन गिल को लेकर सवाल पूछ लिया गया था तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि दुनिया ने गलत सारा को पकड़ लिया है। शुभमन के साथ रिलेशनशिप में कोई दूसरी सारा है। हालांकि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को एकसाथ देखा जा चुका है। कुछ समय पहले ही दोनों लंच डेट पर साथ देखे गए थे। इससे पहले भी दोनों जियो एक कार्यक्रम में साथ दिखे थे।