शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 27 दिसंबर 1968 को शादी कर ली थी। उनकी दो बेटी सोहा अली खान, सबा अली खान और बेटे सैफ अली खान हैं। उनकी बहू मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान हैं। शर्मीला टैगोर और भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प थी।

दोनों की लव स्टोरी से जुड़ा एक रोचक किस्सा यह भी है कि नवाब पटौदी ने शर्मीला टैगोर को मनाने के लिए सात रेफ्रिजरेटर भेजे थे। इतना ही नहीं इसके बाद भी जब कुछ खास बात नहीं बनी तो चार साल तक उन्होंने लगातार एक्ट्रेस को गुलाब के फूल भेजे। इस बात की जानकारी उनकी बेटी सोहा ने एक इंटरव्यू में की थी।

7 रेफ्रिजरेटर भेजने के बाद भी नहीं बनी बात?

इंटरव्यू में एक बार अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया था कि, उनके पिता मंसूर अली खान ने मां शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए सात रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किए थे। इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा लेकिन इतना जरूर हुआ कि शर्मिला ने उनसे मिलने का मन बना लिया। इसके बाद भी करीब चार साल तक नवाब ने शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे, तब जाकर वह सफल हुए और शर्मिला के दिल में जगह बना पाए।

राज कपूर की एक्ट्रेस से किया था ब्रेकअप

सारा अली खान के दादा जी शर्मिला टैगोर से पहले राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की अभिनेत्री सिमी गरेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात शर्मिला टैगोर से है हुई और वह उन्हें दिल दे बैठे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिमी गरेवाल के अपार्टमेंट में जाकर पटौदी ने खुद उन्हें यह बात बताई थी।

नवाब मंसूर अली खान को टाइगर पटौदी भी कहा जाता था। उन्होंने सिमी गरेवाल से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “मुझे माफ करना, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि अब हमारे बीच सब खत्म हो चुका है। मुझे कोई और मिल गई है।” 1965 में उनका सिमी से ब्रेकअप हुआ और इसी साल उनकी शर्मिला टैगोर से पहली मुलाकात हुई थी।

21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने मंसूर अली खान पटौदी ने 46 टेस्ट मैचों में 2793 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े थे। उनाका टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203 रन था। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 499 पारियों में 15425 रन बनाए थे। इसमें भी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203 रन था।