साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को दिसंबर में टेस्ट और टी20 के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय वनडे टीम का ऐलान भी किया गया जिसमें संजू सैमसन का भी नाम था। अब संजू सैमसन इस दौरे पर कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया। एबी ने उम्मीद जताई कि वह साउथ अफ्रीका में भारत के लिए वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सैमसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
साउथ अफ्रीकी कंडीशन में संजू होंगे सफल
एबी डिविलियर्स ने कहा कि संजू सैमसन के पास सीमिंग कंडीशन में सरवाइव करने की जबरदस्त तकनीक है और उन्हें भारतीय वनडे टीम में देखकर अच्छा लग रहा है। वह साउथ अफ्रीकी विकेटों का लुत्फ उठाएंगे और जब वह बल्लेबाजी करते हैं लंबे वक्त तक खड़े रहते हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका में विकेट पर उछाल और मूवमेंट होता है और ऐसे में सभी भारतीय बल्लेबाजों की वहां परीक्षा होने वाली है। मुझे लगता है कि संजू की जैसी तकनीक है वह वहां अच्छा करेंगे साथ ही वह विकेटकीपर के तौर पर भी आपको एक विकल्प देते हैं। एबी ने यह बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही।
संजू सैमसन ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर किया था, लेकिन वह टीम के अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा जबकि अन्य दो मुकाबले 19 और 21 दिसंबर को खेले जाएंगे।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर
दूसरा टी20-12 दिसंबर
तीसरा टी20-14 दिसंबर
पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी