भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को टीम में मौके तो मिलते हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वो कम ही नजर आते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी वो टीम में थे, लेकिन उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला था। टीम में मिल रहे कम मौकों के बारे में संजू सैमसन ने पहली बार टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने जो बातें कहीं वो दिल को जीत लेने वाली है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में उनके लिए भारतीय टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ऋषभ पंत को ज्यादा तरजीह दी जा रही है।
कम मिल रहे मौकों पर संजू ने दिया रिएक्शन
29 साल के संजू सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में भी नहीं चुना गया था, हालांकि 50 ओवर के प्रारूप में उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में शतक लगाया था। इन सारी बातों के बावजूद संजू सैमसन टीम में मिल रहे कम मौकों को लेकर ज्यादा चिंतित नहं है और भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। संजू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब भी टीम में मेरा चयन होगा मैं खेलने जाऊंगा। बस इतना ही और आखिरकार हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो उच्च उद्देश्य में विश्वास करता हूं। जो बातें मेरे नियंत्रण में है मैं उसी को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश करता हूं।
संजू सैमसन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां वे लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए थे। इससे पहले, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया था, जब टीम ने तीन विकेट जल्दी खो दिए थे और फिर संजू ने एक चौके और चार छक्कों की मदद से 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली थी। त्रिवेंद्रम में जन्मे संजू टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारत के विजयी अभियान का भी हिस्सा थे, लेकिन पंत को तरजीह दिए जाने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।