संजू सैमसन ने हैदराबाद में जिस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया वो अपने आप में बेमिसाल था। संजू ने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 111 रन ठोक डाले जो उनके टी20आई क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ। संजू भारत की तरफ से टी20आई में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं वो भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर टी20आई में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। यही नहीं संजू अब टी20आई में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर भी बन गए साथ ही उन्होंने इशान किशन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
संजू सैमसन ने तोड़ा क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 111 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 236.17 का रहा था। इसके बाद वो टी20आई प्रारूप में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए और डिकॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डिकॉक ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 227.27 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक लगाया था तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ब्रैंडन मैकुलम हैं तो वहीं चौथे नंबर पर जोस इंग्लिश जबकि पांचवें स्थान पर फिल साल्ट मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ T20I में शतक लगाने वाले विकेटकीपर
236.17 – संजू सैमसन बनाम BAN (2024)
227.27 – क्विंटन डी कॉक बनाम WI (2023)
212.06 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम BAN (2012)
210.20 – जोश इंग्लिस बनाम SCO (2024)
208.77 – फिल साल्ट बनाम WI (2023)
इशान किशन को भी संजू ने छोड़ा पीछे
संजू सैमसन टी20आई में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने साथ ही बतौर विकेटकीपर वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड इशान किशन के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 89 रन की पारी बतौर विकेटकीपर खेली थी, लेकिन अब 111 रन के साथ संजू सैमसन पहले स्थान पर आ गए। वहीं इस लिस्ट में नाबाद 65 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं।
भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च टी20I स्कोर
111 रन – संजू सैमसन
89 रन – इशान किशन
65* रन – ऋषभ पंत
58 रन – इशान किशन
58 रन – संजू सैमसन