पुणे के मैदान पर टीम इंडिया ने 78 रनों से जीत हासिल करके श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। इस आखिरी मैच में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। साथ ही बल्लेबाजी क्रम में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस मुकाबले की खास बात रही कि लंबे समय के बाद संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना दम भी दिखाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। मैच के बाद सेलिब्रेशन पिक में टीम की बाकी खिलाड़ी तो नजर आए लेकिन सैमसन गायब दिखे। इसके बाद सवालों का दौर जारी था, लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है।

टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाई। इसमें संजू नजर नहीं आ रहे थे। दरअसल, इंडिया ए टीम को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होना था। इसी वजह से मैच की समाप्ति के साथ ही वह टीम के साथ जुड़ने के लिए निकल गए। हुआ यूं कि मयंक अग्रवाल ने टीम के साथ फ्लाइट की फोटो शेयर की है। इसमें उनके साथ रुतुराज गायकवाड़, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, सुर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी हैं।

इस दौरे पर इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच 3 अनाधिकारिक वनडे और 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है। संजू ने 2015 के बाद पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला। इस मैच में पहली ही गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए।

विकेटकीपिंग में उन्होंने एक स्टंप भी किया। उनके टीम में शामिल होने को लेकर शिखर धवन ने बताया कि दरअसल विश्वकप से पहले टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को आजमाना चाहती है। इसलिए बड़े स्तर पर प्रयोग देखे जा रहे हैं।