इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इस बार सुर्खियों में हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया। बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर न केवल आईपीएल बल्कि टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका भी खुद को वैभव की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वैभव की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए एक संदेश लिखा, जो क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू गया।
संजीव गोयनका का पोस्ट
वैभव की इस ऐतिहासिक पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें 6 साल का वैभव 2017 में उनकी तत्कालीन फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के लिए चीयर करता नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ गोयनका ने लिखा, “कल रात मैंने आश्चर्य के साथ देखा… आज सुबह मुझे 6 साल के वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर मिली, जो 2017 में मेरी तत्कालीन टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चीयर कर रहा था। धन्यवाद, वैभव। ढेर सारी शुभकामनाएं ।”
वैभव की धमाकेदार सेंचुरी ने रचा इतिहास
28 अप्रैल 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (26 गेंदों में अर्धशतक) ने अहम योगदान दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव ने 35 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ी द्वारा आईपीएल की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। उनकी इस पारी ने राजस्थान को 15.5 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य 8 विकेट से हासिल करने में मदद की। वैभव की पारी का जश्न उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने गले लगाकर मनाया, जिन्होंने 40 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली।
गोयनका पहले भी कर चुके हैं वैभव की तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब संजीव गोयनका ने वैभव की तारीफ की हो। इससे पहले 19 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में वैभव ने अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर आवेश खान के खिलाफ भी एक छक्का और एक चौका लगाया। हालांकि उस मैच में राजस्थान 2 रनों से हार गया लेकिन वैभव की पारी ने सभी का ध्यान खींचा। गोयनका ने उस समय भी सोशल मीडिया पर लिखा, “वैभव सूर्यवंशी एक प्रतिभाशाली और भविष्य के सुपरस्टार का शानदार डेब्यू। आपको निरंतर सफलता की शुभकामनाएं।”
इसके अलावा, मैच के बाद गोयनका और वैभव की मैदान पर मुलाकात की तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें गोयनका ने युवा बल्लेबाज की तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वैभव का प्रेरणादायक सफर
बिहार के छोटे से शहर से निकलकर वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाई है। उनके पिता ने उनके क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी। वैभव की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया। 14 साल और 32 दिन की उम्र में उन्होंने क्रिस गेल के 30 गेंदों में सेंचुरी के रिकॉर्ड को चुनौती दी और मात्र 5 गेंदों के अंतर से दूसरी सबसे तेज आईपीएल सेंचुरी बनाई।
वैभव की इस पारी ने क्रिकेट दिग्गजों से लेकर आम प्रशंसकों तक सभी को हैरान कर दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें ‘पक्का खिलाड़ी’ करार दिया, जबकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट किया।