भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हमेशा अपने बेबाक अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। सानिया मिर्जा ने बुधवार 10 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। सानिया मिर्जा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आधिकारिक तौर पर मैं अब उस दौर में हूं जब मैं सबको खुश करने की कोशिश नहीं करती, क्योंकि मैं कॉफी नहीं हूं।’ इसके बाद उन्होंने Smirking Face वाली इमोजी भी पोस्ट की।
टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
सानिया मिर्जा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शायद यह कहना चाहती हैं कि अब वह दूसरों को खुश करने के लिए खुद को बदलने या सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश नहीं करेंगी। हर किसी को खुश करना संभव नहीं है, जैसे कॉफी सबको पसंद आती है, लेकिन इंसान तो कॉफी नही है। सानिया मिर्जा ने इमोजी से अपना आत्मविश्वास वाला और थोड़ा नटखट अंदाज दिखाया है, यानी ‘अब मैं अपने तरीके से जिऊंगी, किसी की परवाह किए बिना।’
कैप्शन पर दोस्त अनन्या बिड़ला का कमेंट वायरल
सानिया मिर्जा की पोस्ट पर उनकी करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला ने मजाकिया और प्यारे अंदाज में लिखा, ‘भाई, तुम तो चाय हो… और चाय सबसे बेस्ट होती है।’ मतलब अगर कॉफी सबको खुश कर सकती है तो उससे भी बेहतर चाय है और सानिया मिर्जा चाय जैसी हैं, जो सबसे खास और सबकी पसंद है। सीधी भाषा में समझें तो उनकी दोस्त ने तारीफ करते हुए कहा है कि तुम्हें कॉफी से तुलना करने की जरूरत नहीं, क्योंकि तुम तो चाय जैसी हो, जो सबकी पसंदीदा और अच्छी है।
सोशल मीडिया पर वायरल सानिया मिर्जा की पोस्ट
यह हल्का-फुल्का कमेंट फैंस को बेहद पसंद आया। यूजर्स ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा कि भले ही कॉफी ट्रेंड में हो, लेकिन सबकी असली पसंदीदा चाय ही है। सानिया मिर्जा का यह इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। सानिया मिर्जा की तस्वीरों पर जहीर खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार लुटाया।
सानिया मिर्जा और अनन्या बिड़ला हैं गहरी दोस्त
अनन्या बिड़ला और सानिया मिर्जा गहरी दोस्त हैं। उनका रिश्ता सोशल मीडिया पर भी झलकता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सानिया के जन्मदिन के मौके पर अनन्या बिड़ला भी मौजूद थी। वीडियो में दोनों साथ में गाते हुए नजर आईं, जिससे उनके बीच रिश्ता मजबूत जाहिर होता है। दोनों ही भारत में प्रमुख हस्तियां हैं। अनन्या बिड़ला एक संगीतकार और उद्यमी हैं, जबकि सानिया मिर्जा नामचीन टेनिस खिलाड़ी हैं।