जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं। यह उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस सूची में एक नाम संदीप शर्मा का भी है। सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा ने टूर्नामेंट के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) को 120 रन के स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया।
संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 20 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। यही नहीं, संदीप शर्मा का आईपीएल में रिकॉर्ड भी जसप्रीत बुमराह से बहुत बेहतर है। इसके बावजूद वह टीम इंडिया में 5 साल से वापसी की राह जोट रहे हैं। संदीप ने आईपीएल में अब तक 89 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.39 के औसत से 105 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 18.90 और इकॉनमी 7.74 की रही। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 90 मैचों में 24.21 के औसत से 105 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 19.46 और इकॉनमी 7.46 की रही।
Sandeep Sharma is one player who seldom gets the accolades he deserves. A remarkable @IPL record and again proved his worth against #RCB last night. #SRHvRCB
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) November 1, 2020
Bumrah in IPL
89 Matches
102 Wickets
Economy – 7.50
Avg :- 19.80Sandeep Sharma in IPL
88 Matches
103 Wickets
Economy :- 7.77
Avg :-19.03Consistent in all local formats incl IPL
Never showed Attitude towards any player for not selecting in Indian team
RESPECT for SANDY pic.twitter.com/FCvvTB5rap
— Hari PSPK (@haripspk18) October 28, 2020
बुमराह ने एक बार पारी में 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं संदीप शर्मा दो बार पारी में 4 विकेट ले चुके हैं। संदीप ने 17 जुलाई 2015 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से डेब्यू किया था। वह उस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए। हालांकि, अगले मैच में उन्होंने एक विकेट लिया। लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, इस दौरान आईपीएल में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा। संदीप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 44 मैचों में 167 विकेट ले चुके हैं। जबकि इतने ही लिस्ट ए मैचों में 77 विकेट अपने नाम किए हैं।