भारत की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया था। तब से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस जारी है है। डीन के रन आउट होने से भारत ने मैच जीत लिया और मेजबान इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया। इस तरह से बल्लेबाज को आउट करना नियमों के खिलाफ नहीं था।

इसके बाद भी कुछ इंग्लिश क्रिकेटर्स ने उनकी आलोचना की। ऐसा लग रहा था कि यह बहस शांत हो रही है कि रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में मैथ्यू वेड ने कुछ ऐसा किया कि खेल भावना को लेकर फिर बहस तेज हो गई। मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड को कैच पकड़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया क्योंकि कप्तान जोस बटलर ने अपील नहीं की।

पिछली बार खूब गाली पड़ी थी

ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वेड-वुड प्रकरण पर चुप्पी साधने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” क्या खेल भावना कि वकालत करने वाले हमारे अंग्रेज दोस्त इसपर चुप हैं?” चोपड़ा के ट्वीट पर झल्लाए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने दीप्ति-डीन वाले प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार उन्हें खूब गाली पड़ी थी। इसलिए उन्होंने इस बार ट्वीट नहीं किया।

जोस बटलर ने क्या कहा

सैम बिलिंग्स रन आउट की घटना पर भारतीय टीम और दीप्ति शर्मा की काफी आलोचना की थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपील न करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं गेंद को देख रहा था। इसलिए मुझे पता नहीं चला कि क्या हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या मैं अपील करना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगा कि हम यहां ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय के लिए आए हैं। दौरे की ऐसी शुरुआत जोखिम भरा होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह विश्व कप मैच होने पर अपील करते, बटलर ने कहा, “हो सकता है, हां।”