पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सलमान खान को आगामी ओलंपिक के लिये भारत का सद्भावना दूत चुने जाने में कुछ भी गलत नहीं दिखता। गांगुली को लगता है कि सद्भावना दूत ग्लैमर और खेल का अच्छा मिश्रण हो सकता है।

गांगुली ने सलमान को रियो ओलंपिक का दूत चुने जाने से खड़े हुए विवाद पर कहा, ‘मैं सलमान को दूत चुने जाने से खुश हूं क्योंकि उनके आने से किसी भी चीज में ग्लैमर आयेगा और उसे ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलेंगे।’ उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि सलमान काफी लोकप्रिय हैं और उनके आने से रियो ओलंपिक को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखेंगे।

वह एंटरटेनर हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दूत नियुक्त किया जाना सही है। मुझे लगता है कि वे अन्य सद्भावना दूत भी रख सकते हैं, यह कहीं नहीं लिखा है कि उनका सिर्फ एक ही दूत हो।’

गांगुली ने कहा, ‘कुछ ऐसे भी बेहतरीन एथलीट है जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, मुझे भरोसा है कि वे भी सलमान के साथ जुड़ सकते हैं। साथ ही अन्य दूत रखने में कोई नुकसान नहीं है। वे सलमान के साथ जुड़कर ग्लैमर, मनोरंजन और खेल को एक साथ ला सकते हैं। हमारे देश में कई महान खिलाड़ी हैं, वे भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।’