पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने पीसीबी के समक्ष पहले पूरे इकबालिया बयान में स्वीकार किया है कि वह 2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त थे।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर प्रतिबंध लगाया गया था। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि बट ने लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान से मुलाकात के दौरान स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर चौथे टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का उन्हें इल्म था और वह इसमें शामिल थे।
उन्होंने आसिफ और आमिर को नोबॉल डालने के लिये कहा था। उन्होंने कहा कि बट ने इस पर खेद जताया और कहा कि वह आईसीसी से पूरा सहयोग करने को तैयार है। सूत्र ने बताया कि बट ने अपना गुनाह तब कबूल किया जब आईसीसी ने पीसीबी से कहा कि वह उसके पिछले बयान से संतुष्ट नहीं है।