भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने राजनीतिक डेब्यू में ही गोल्ड जीता। विनेश ने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से चुनाव जीता। उनकी इस जीत के बाद विनेश को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है। विनेश को बधाई देने वालों में उनके साथ धरने देने वाली ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक भी शामिल थीं। साक्षी ने विनेश को राजनीति में जाने पर तो बधाई नहीं दी लेकिन विधायक बनने पर लड़ाई की याद जरूर दिलाई।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि इस तिकड़ी की तीसरी पहलवान साक्षी मलिक ने राजनीति से दूरी बना ली। साक्षी ने दोनों के राजनीति में जाने को लेकर ट्वीट नहीं किया और न ही बधाई दी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विनेश और बजरंग का निजी फैसला है। वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहतीं।

मंगलवार को जब विनेश विधायक बनीं तो उन्हें बधाई देने वाले लोगों में साक्षी मलिक भी शामिल थीं। उन्होंने न सिर्फ विनेश को बधाई दी बल्कि उन्हें पुरानी लड़ाई की भी याद दिलाई। साक्षी ने एक्स पर लिखा, ‘संघर्ष की साथी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। जुलाना और हरियाणा की खूब सेवा करो, देश का नाम ऊँचा करो। जय हिन्द, जय हरियाणा ।’

साक्षी मलिक ने इसके साथ धरने की तस्वीर शेयर की। यहां तीनों रेसलर एक साथ नजर आ रहे थे और लोगों के हाथ में बृजभूषण सिंह के खिलाफ नारे के पोस्टर थे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक पिछले साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी थीं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला रेसलर्स के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया था। साक्षी ने विनेश को इसी लड़ाई की याद दिलाई। उन्होंने इशारों ही इशारों में यह कह दिया कि विनेश को राजनीति में जाकर अपनी लड़ाई नहीं भूलनी है।