इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के फाइनल में खुद की गलती के कारण सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने पर रोहित शर्मा ने खेद जताया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे उसके लिए अपना विकेट गंवा देना चाहिए था।’ रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51 गेंद में 68 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2020 की ट्रॉफी जीती।

रोहित शर्मा ने पारी के बीच में असंभव सा एक रन लेने के लिए सूर्यकुमार यादव को कॉल किया। सूर्यकुमार मना करते रहे, लेकिन रोहित तब तक दूसरे छोर पर आ पहुंच चुके थे। सूर्यकुमार ने जब देखा कि कप्तान दौड़ते चले आ रहे हैं तो उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ दी और रोहित से आगे निकल गए। मतलब सूर्यकुमार ने कप्तान के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया। दरअसल फील्डर प्रवीण दुबे ने गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में फेंका। ऋषभ पंत ने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर दीं। चूंकि सूर्यकुमार यादव रोहित को क्रॉस कर चुके थे, इसलिए वह आउट हो गए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रोहित भी निराशा में बैठ गए। शायद उन्हें समझ में आ गया था कि वह गलती कर बैठे हैं। वहीं सूर्यकुमार शायद रोहित से यह कहकर जा रहे हों कि कप्तान तुम संभालो। तुम हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले हो।

इस तरह से अपना विकेट कुर्बान करने पर सूर्यकुमार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। हर कोई उन्हें पफेक्ट टीम मैन करार दे रहा है।

रोहित ने कहा, ‘वह जिस फॉर्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिए। था। उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाए।’ दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने कहा, मुझे यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जाएंगे। मुझे अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वह अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे लिहाजा मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है।’