अमेरिका में आयोजित ऑल स्टार्स सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम पर वॉर्न वॉरियर्स ने 1-0 से बढ़त हासिल की। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की टीम को वॉन वॉरियर्स की टीम से न्यू यॉर्क शहर में खेले गए मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज के दौरान वॉरियर्स ने टॉस जीता और ब्लाटर्स ने बल्ला थामा। मैच के दौरान सचिन औऱ सहवाग की जोड़ी ने ब्लास्टर्स की ओर से शानदार शुरुआत तो की लेकिन हार की मुंहकी खानी पड़ी। सहभाग ने 22 बॉल में शानदार 55 रनों की पारी खेली।
सहवाग और सचिन की इस शानदार जोड़ी को शेन वॉर्न ने तोड़ा। सचिन 27 गेंदो पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रायन लारा ने एक रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। वहीं वीवीएस लक्ष्मण भी ब्लासटर्स के स्कोर में महज 8 रन ही दिला पाए। मैच में ब्लास्टर्स ने 8 विकेट पर 140 रन बनाए।
तो दूसरी ओर वॉरियर्स ने 141 की चुनौती की बड़ी आसानी से हासिल किया। दूसरी ओर रिकी पॉन्टिंग ने 37 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली। पॉन्टिंग का यह स्कोर वॉरियर्स की ओर से सबसे बड़ा था। जॉन्टी ने छक्का मार वॉरियर्स को जीत दिलाई। सचिन ब्लास्टर्स पर वॉरियर्स ने 16 गेंद रहते जीत हासिल की।
गौरतलब है सचिन के लिए यह मैच बेहद अहमियत रखने वाला था, लिहाजा संन्यास लेने के बाद उन्होंने दोबारा अपने हाथों में बल्ला थामा और पारी खेली। अमेरिका में सचिन को भले ही जीत न मिली हो लेकिन सीरीज के दौरान पहला मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम बराबर देखने को मिला। सचिन का नाम न्यू यॉर्क शहर के हर बच्चे की जुबान पर सुनने को मिला। सचिन ने सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले वहां के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां बताई औऱ बैट्स पर अपने ऑटोग्राफ दिए।
स्टेडियम पूरे जोशीले अंदाज में उतरे सहवाग अर्धशतक पूरा किया और आउट हो गए। इस मैच में सचिन, वॉर्न और सहवाग के अलावा, सौरव गांगुली, ब्रॉयल लारा, रिली पॉन्टिंग, वीवीएस वसीम अकरम, शोएब अख्तर, ग्लेन मैक्ग्रा, जाक कैलिस, जोंटी रोड्स, कुमार संगकारा, मैथ्यू हेडन, डेनियल विटोरी औप एलन डोनाल्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आए। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 नवंबर और तीसरा यानी अंतिम मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।
देखें फोटो गैलरीः Cricket All Stars series- अमेरिका में सचिन ने बच्चों को सिखाए क्रिकेट के गुर