पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि मेरे नए ‘पाव-टनर’ से मिलिये। सचिन ने एक नया डॉग लिया है। जिसका नाम उन्होंने ‘स्पाइक’ रखा है। सचिन ने कहा कि यह सोशल मीडिया में डेब्यू कर रहा है। सभी लोग इसे हाये कहिए।
सचिन इस तस्वीर में स्पाइक को गोदी में उठाये हुए हैं और स्माइल कर रहें हैं। सचिन के इस नये पार्टनर को देख उनके फैन्स ने उन्हें और स्पाइक को ढेर सारा प्यार भेजा है। एक यूजर ने लिखा “हम इन्सानों से ज्यादा किस्मत वाला तो ये कुत्ता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “आप एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं।” एक यूजर ने कहा “सर आप इसका नाम स्ट्रेटड्राइव रख दीजिये। आपका यह शॉट देखने लायक होता था।”
बता दें रिटायरमेंट के बाद से सचिन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। हालही में टोक्यो ओलिंपिक में भारोत्तोलक में पदक जीत भारत का सपना पूरा करने वाली सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बधाई दी थी।
View this post on Instagram
सचिन ने लिखा “मीराबाई चानू का वेटलिफ्टिंग में बिल्कुल अद्भुत प्रदर्शन। जिस तरह से आपने अपनी चोट के बाद खुद को बदला है और भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, वह बिल्कुल शानदार है। आपने भारत के ध्वज को बहुत गौरवान्वित किया है।”
मीराबाई चानू ने भी सचिन के इस सन्देश को ट्विटर पर पढ़ा और रिप्लाई देते हुए लिखा “धन्यवाद सचिन सर, आप वास्तव में मेरे लिए एक प्रेरणा हैं।” सचिन तेंदुलकर ने मीराबाई चानू के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी बधाई सन्देश एक वीडियो के द्वारा जारी किया था। जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को चीयर करने की बात कही थी।