बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर समय निकालकर लंदन में शिविर में भाग ले रहे 20 भारतीय विद्याथिर्यों से मिले।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तेंदुलकर ने युवराज सिंह सेंटर आफ एक्सीलेंस (वाईएससीई) के चयनित अंडर . 17 क्रिकेटरों को गुर सिखाये।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘महान सचिन तेंदुलकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बिना लार्ड्स में पहुंचे और उससे सभी हतप्रभ रह गये। तेंदुलकर विंबलडन देखने के लिये यहां आ रखे हैं।
सचिन युवराज के खास आग्रह पर यहां पहुंचे और उन्होंने भविष्य के क्रिकेट स्टार के साथ नेट सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट कौशल और तकनीक को निखारने के लिये महत्वपूर्ण गुर सिखाये। ’’