लगभग ढाई दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म में खुद अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं।

मुंबई स्थित कंपनी 200नाटआउट इस फिल्म पर काम कर रही है जिसका निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स आर्सकिन करेंगे। निर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मुख्य रूप से उनकी जिंदगी पर आधारित होगी क्योंकि उनके क्रिकेट करियर के बारे में सभी जानते हैं।’’

तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये। उन्हें पिछले साल देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। वह अभी राज्यसभा के सांसद भी हैं।

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar film, 200 Not Out, James Erskine, entertainment news
क्रिकेटर से एक्टर बने सचिन, जल्द नजर आएंगे फिल्म में एक्टिंग करते हुए

 

जिस फिल्म की योजना बनायी जा रही है वह 90 मिनट से दो घंटे के बीच की होगी और उसे इस साल के आखिर या अगले साल के शुरू में रिलीज किया जाएगा।

मीडिया में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, ‘‘फिल्म की शूटिंग पिछले साल से चल रही है और हम इस साल भी उसकी शूटिंग जारी रखेंगे। ’’ तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 34,357 रन बनाये।