काफी समय से खाली पड़े भारतीय क्रिकेट टीम के पद के लिए 10 जून को रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी समेत लालचंद राजपूत का इंटरव्यू लिया गया। हालांकि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अब तक कोच पद के लिए अंतिम फैसला नहीं ले सके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य कोच के नाम का ऐलान हो जाएगा।
क्या थे वो सवाल : इस पद के लिए पांचों उम्मीदवारों से 3 बेसिक प्रश्न पूछे गए। पहला सवाल ये था कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए उनकी क्या सोच है? जबकि दूसरा प्रश्न था कि कप्तान की तुलना में कोच की क्या भूमिका है? वहीं तीसरा सवाल ये पूछा गया कि कप्तान बनाम कोच जैसे नाजुक हालात पर वे इससे कैसे निपटेंगे?
इंटरव्यू के बाद गांगुली ने कहा कि ‘टीम के कप्तान विराट कोहली से चर्चा करने के बाद कोच पद पर फैसला लिय जाएगा, आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला संभव है। हम किसी बात की जल्दी में नहीं है। हम कुछ लोगों से बात करके, जिसमें कप्तान कोहली का नाम भी शामिल है, फिर कोच पद का फैसला लेंगे। हम कुछ दिनों के बाद इस पर अंतिम फैसला लेंगे। हमने सभी संभावित उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए, फिल सिमंस को छोड़कर। वह आज इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। हमने फैसला लिया है, हम कोच की घोषणा के लिए कुछ दिनों का इंतजार करेंगे। हमें कुछ दिनों की जरूरत है। क्योंकि हम कुछ लोगों से इस पर बात करना चाहते हैं, खासकर कप्तान से। इसके बाद हम फैसला लेंगे, क्योंकि मैं मानता हूं कि हम इस समय किसी बात की जल्दबाजी में नहीं है।’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “श्रीलंका दौरा आने वाला है। बोर्ड, जिसमें अभिताभ, राहुल जौहरी, के अलावा कुछ और लोग शामिल हैं, हम सभी विराट कोहली का इंतजार कर रहे हैं। वह जब अमेरिका से वापस आएंगे तो हम उनसे बात करेंगे। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि कोच अपने कुछ तय तरीकों से काम करना चाहते हैं। हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी की एक राय हो।”
बता दें कि भारत का अगला दौरा श्रीलंका का है जो 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। गांगुली ने कहा कि श्रीलंका दौरा सीएसी के दिमाग में है, लेकिन फिर भी कोच पद को लेकर किसी बात की जल्दबाजी में नहीं हैं।
