किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मनदीप सिंह और कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा समेत बहुत से दिग्गज भी शामिल हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार रात मिली रोमांचक जीत को मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह को समर्पित किया है।

मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह का गुरुवार को देहांत हो गया था। हालांकि, बड़े भाई हरविंदर सिंह ने मनदीप को यह बात तब नहीं बताई। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले मनदीप को पिता के न रहने की जानकारी मिली। ऐसे में उनके लिए यह तय करना था बड़ा कठिन फैसला था कि वह मैच खेलें या नहीं, लेकिन इस जांबाज ने मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए लड़ने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर फैली लोग मनदीप सिंह की हिम्मत और जज्बे की तारीफ करने लगे।

मनदीप सिंह ने पिता का अंतिम संस्कार वीडियो कॉल के जरिए देखा। मनदीप के बड़े भाई हरविंदर सिंह जालंधर के कोहालां में वेटनरी डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया, पिता का बीते दिनों फोर्टिस में दिल का ऑपरेशन किया गया था। उसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और उनका देहांत हो गया। पिता का सपना मनदीप को एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में देखने का था। मनदीप को इसलिए उस समय जानकारी नहीं दी कि कहीं वह धैर्य न खो बैठे।

वहीं शनिवार को हुए पहले मैच में नितीश राणा ने मैच के दौरान दिवंगत ससुर सुरेंद्र मारवाह को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया। सुरेंद्र मारवाह का कैंसर के कारण देहांत हो गया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नितीश राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। राणा ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद एक जर्सी निकाल कर सबको दिखाई। उस जर्सी पर उनके ससुर का नाम (सुरेंद्र) लिखा था। इस मौके पर कोलकाता की पूरी टीम ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू ने बताया कि राणा ने अपने दिवंगत ससुर सुरेंद्र मारवाह को शृद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया है।