मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। लेकिन ट्विटर पर सोमवार को उनसे भी बहुत बड़ी गलती हो गई। दरअसल एक प्रमोशनल कैंपेन के दौरान सचिन ने ट्वीट कर उन लोगों के नंबर मांगे थे, जो फिट न रहने के लिए एक्सक्यूज देते हैं। इस कैंपेन का अजेंडा था कि सचिन कुछ लोगों से बात करके उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। कुछ ही देर बाद लोग सचिन के ट्विट पर अपने दोस्तों के नंबर पोस्ट करने लगे। उन्होंने यह नहीं सोचा कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर अपना नंबर पोस्ट नहीं करना चाहिए। अॉनलाइन स्पैमर्स और स्कैमर्स इन नंबरों का गलत फायदा उठा सकते हैं।

सोमवार को सचिन ने ट्वीट में कहा था, क्या आपके भी एेसे दोस्त हैं जो फिट न रहने के बहाने बताते रहते हैं। उन्हें #Noexcuses के हैशटैग के साथ उनका शहर और मोबाइल नंबर लिखकर मुझे भेजिए और उन्हें फोन करके प्रोत्साहित करूंगा। यह सभी जानते हैं कि पिछले दो दशकों में सचिन की न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में करोड़ों की फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं। यहां तक कि जब एक फैन ने किसी और से डिटेल शेयर न करने को कहा तो उसने उसकी बात को खारिज करते हुए कहा, कुछ नहीं होगा यार, भगवान ने बोला है तो करने का।

सचिन का ट्वीट:

एक फैन का रिप्लाई:

लोगों को हुआ गलती का अहसास: हालांकि बाद में सचिन के अकाउंट से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। लेकिन लोगों को समझ आ गया था कि सार्वजनिक जगह पर अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। सचिन के ट्विटर पर 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। पोस्ट डिलीट किए जाने से पहले 600 लोगों ने इसे री-ट्वीट और 337 ने इस पर रिप्लाई किया था। गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच चुनने की जिम्मेदारी उन्हीं की सदस्यता वाली क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) पर थी। इसमें सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं।