भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। खिलाड़ियों को उसी तरह पूजा जाता है। क्रिकेट पसंद करने वाला हर शख्स खुद को इस खेल का जानकार मानता है। गुरुवार को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़ा ऐसा सवाल किया जिसका जवाब कई दिग्गजों के पास नहीं था। सचिन के सवाल ने कई फैंस को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके किया सवाल

14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है और गुरुवार को सचिन तेंदुलकर ने इसी मौके पर ट्वीट किया। सचिन ने अपने इस ट्वीट में फैंस से क्रिकेट के कुछ शब्दों का हिंदी अनुवाद बताने को कहा। सचिन ने ट्वीट किया, ‘क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?’ सचिन ने फैंस से पूछा कि अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं। कई फैंस ने रिप्लाई करके सचिन के सवाल का जवाब दिया।

क्रिकेट फैंस ने दिए दिलचस्प जवाब

कुछ फैंस ने अंपायर को विपंच कहा, तो किसी ने निर्णयकर्ता। कुछ फैंस का कहना था कि अंपायर को हिंदी में मध्यस्थ भी कहते हैं। विकेटकीपर के लिए भी कई हिंदी शब्द दिए गए जिसमें यष्टी रक्षक, फटकी का रखवाला और विकेट रक्षक जैसे शब्द शामिल थे। फील्डर के लिए ज्यादातर फैंस ने क्षेत्ररक्षक शब्द दिया। फैंस ने हेलमेट के लिए भी कई अलग-अलग हिंदी शब्द बताए। फैंस के मुताबिक हेलमेट को शिरस्त्राण, रक्षक, शीश कवच और टोप कहा जाता है।

कुछ फैंस ने सचिन को इस ट्वीट को लेकर ट्रोल भी किया। उनका कहना था कि सचिन देश के अहम मुद्दों पर ट्वीट नहीं करते लेकिन हिंदी दिवस पर कर रहे हैं। कुछ ने यह भी कहा कि अनंतनाग में हुए एनकाउंटर के शहीदों की जगह हिंदी दिवस पर ट्वीट करना ठीक फैसला नहीं है।