महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच करने वाली मुदगल समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से आज इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना उनके लिए अनुचित होगा क्योंकि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है।
राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर से जब संसद के बाहर मुदगल समिति की रिपोर्ट पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई कर रहा है और फिलहाल इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देना समझदारी नहीं होगी। इसका सम्मान किया जाना चाहिए।’’
न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद उच्चतम न्यायालय ने इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग जांच में आज सुनवाई दोबारा शुरू की।