क्रिकेट की दुनिया में तेंदुलकर और हेडन जैसे नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं। लेकिन इस बार बात मैदान की नहीं बल्कि दोस्ती, मस्ती और रोमांच से भरी एक खास छुट्टी की है। सारा तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी और ग्रेस हेडन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन की बेटी ने हाल ही में एक यादगार ट्रिप का लुत्फ उठाया। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस ट्रिप की कुछ झलकियां साझा कीं, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

गोल्ड कोस्ट की चमक

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ग्रेस हेडन को इस शानदार ट्रिप की प्लानिंग के लिए धन्यवाद दिया। सारा ने लिखा, “Warner Bros. Movie World में मस्ती भरे दिन से लेकर Kirra Beach पर सुकून भरे पल और Canyon Flyer Zipline पर एड्रेनालाईन का रोमांच… ये ट्रिप पूरी तरह से परफेक्ट थी!” इस पोस्ट में सारा और ग्रेस की तस्वीरें उनकी खुशी और उत्साह को साफ बयां करती हैं। दोनों की दोस्ती और एक-दूसरे के साथ बिताए पलों की गर्मजोशी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

Warner Bros. Movie World: थीम पार्क का जादू

गोल्ड कोस्ट का Warner Bros. Movie World हर उम्र के लोगों के लिए एक सपनों की दुनिया है। सारा और ग्रेस ने यहां की राइड्स, थीम-बेस्ड शो और सुपरहीरो-विलेन की दुनिया का भरपूर मजा लिया। इस थीम पार्क में हॉलीवुड की चमक और रोमांचक रोलर कोस्टर हर किसी को उत्साहित कर देते हैं। सारा की तस्वीरों में उनकी मस्ती और हंसी इस बात का सबूत है कि यह जगह कितनी खास है।