भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की यात्रा पर हैं। सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी हैं। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर इस ट्रिप का हिस्सा नहीं है।भारत का यह महान बल्लेबाज कश्मीर की वादियों के साथ-साथ क्रिकेट का भी मजा ले रहा है। सचिन की तस्वीरों के साथ उनकी कश्मीर की सड़क पर उल्टे बल्ले से क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी वायरल हो गया है।
बेटी सारा के साथ LOC पहुंचे सचिन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान एलओसी पहुंचे। साथ में बेटी और पत्नी भी नजर आईं। तीनों काले रंग के कपड़ों में बहुत स्टाइलिश नजर आ रहे थे। एलओसी पर मौजूद लोगों ने सचिन की कई तस्वीरें खिंची जो कि अब काफी वायरल हो गई है।
सचिन ने उल्टे बल्ले से खेला क्रिकेट
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। सचिन गाड़ी से उतरकर बीच रोड में बल्ला थाम नजर आ रहे हैं। कश्मीर के युवा और कुछ जवान फील्डिंग करते हुए नजर आए। सचिन ने अपने अंदाज में शानदार शॉट्स लगाए। इसके बाद उन्होंने बल्ले को उल्टा पकड़ा। उन्होंने बल्ले के निचले हिस्से को हाथ में पकड़ा और फिर हैंडल से शानदार शॉट लगाया। इस शॉट को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वह उल्टे बल्ले से खेल रहे हैं।
फैंस को याद आया बचपन
सचिन का यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया। अपने पसंदीदा क्रिकेटर को एक्शन में देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस ने वीडियो पर कमेंट करके अपने रिएक्शन दिए। एक्टर आयुषमान खुराना ने वीडियो पर ‘G.O.A.T’ टाइप किया। एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने उन्हें बचपन की याद दिला दी। वहीं कुछ का कहना था कि एक शॉट में उनका पूरा बचपन समाया हुआ है। कुछ ने लिखा कि क्रिकेट का भगवान जन्नत में खेल रहा है। इससे पहले सचिन बल्ले बनाने की फैक्टरी में भी पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था। बेटी सारा भी यहां बल्ला थामे नजर आई थी।