चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी बेटी सारा के फिल्मों में आने की मीडिया में छपी खबरों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सारा बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है और एक फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आयेगी।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा,‘‘मेरी बेटी सारा अपनी पढ़ाई का पूरा लुत्फ ले रही है। मैं उसके फिल्मों में आने की बेबुनियाद खबरों से काफी खफा हूं।’’

सत्रह बरस की सारा तेंदुलकर और अंजलि की बड़ी बेटी है जबकि उनका बेटा अर्जुन उससे छोटा है।