मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ब्रिटिश एयरवेज से नाराज हैं। उन्‍होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘सीट मौजूद होने के बावजूद ब्रिटिश एयरवेज ने मेरी फैमिली की वेटिंग टिकट को कन्फर्म नहीं किया। लगेज पर टैग लगा कर उसे कहीं और भेज दिया। यह रवैया निराशाजनक है। सचिन ने ट्वीट के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने रिप्‍लाई किया और घटना पर अफसोस भी जताया। एयरलाइंस ने लिखा, ‘क्या आप हमें अपने बैगेज, रेफरेंस, फुल नेम और ऐड्रेस डीएम मैसेज कर सकते हैं, ताकि हम इसे आपके लिए खोज सकें।