SA20: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इस सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और पहला मैच राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन और एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा। राशिद खान ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और अच्छी लय में हैं और इस सीजन के लिए कुछ दिन पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें फिर से अपनी टीम की कमान सौंपी थी।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले दो सीजन में मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में ये टीम राशिद खान की कप्तानी में इस सीजन में अच्छा करने की कोशिश करेगी। एमआई केप टाउन (मुंबई इंडियंस की सहयोगी) फ्रेंचाइजी SA20 के उद्घाटन मैच में ग्वाटेमाला के सेंट जॉर्ज पार्क में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सनराइजर्स हैदराबाद) से खेलेगी। एमआई केपटाउन की टीम में कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं और इस टीम की कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करें।
राशिद की कप्तानी में उतरेगा एमआई केपटाउन
मुंबई की टीम में इस सीजन के लिए बेन स्टोक्स के भी साइन किया गया था, लेकिन उनकी हाल ही में घुटने की सर्जरी हुई है और वो इस सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को लिया गया था, लेकिन उन्हें पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। मुंबई का सामना सनराइजर्स के साथ है जिस टीम ने 2023 और 2024 दोनों सीजन में खिताब जीता था। ऐसे में मुंबई को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा।
रियान-रीजा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
सनराइजर्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रयान रिकेल्टन, जिन्हें 2025 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने भी साइन किया है, प्रोटियाज ओपनर रीजा हेंड्रिक्स के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में वेन डर डसेन और युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस होंगे जो तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खइलाफ अजमतुल्लाह उमरजई टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे।
मुंबई की तरफ से इस मैच में कॉलिन इनग्राम पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं जबकि छठे नंबर पर उमरजई होंगे। राशिद खान सातवें नंबर पर होंगे और वो जॉर्ड लिंडे के साथ मिलकर टीम की स्पिन अटैक की जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम में बतौर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा और कॉर्बिन बॉश होंगे। बॉश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था। नुवान तुषारा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम से कम पहले मैच में नहीं है।
एमआई केप टाउन की संभावित प्लेइंग XI
रयान रिकल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, वेन डर डसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉलिन इंग्राम, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट।
इस बीच आपको बता दें पीठ में इंजरी की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और वो एक महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनके इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने की संभावना खत्म हो गई है।