साउथ अफ्रीका में चल रही एस20 लीग अब अपने अंतिम चरण में जा पहुंची है। बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ बहुत ही शानदार जीत दर्ज की। जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स को इस रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है। क्वालिफायर 2 में जोबर्ग सुपर किंग्स की भिड़ंत डरबन सुपर जायंट्स से होगी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पहले ही जगह बना ली है।

किंग्स ने 80 गेंद में ही जीत लिया मैच

बात करें एलिमिनेटर मुकाबले की तो जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पार्ल रॉयल्स रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 13.2 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 34 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। डु प्लॉय ने भी 43 गेंद में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली।

BPL 2024: जीत के ट्रैक पर लौटी सिलहट स्ट्राइकर, साल में दूसरी बार दुरंतु ढाका को दी मात

कुक और बर्गर की बेहतरीन गेंदबाजी

इससे पहले जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से सैम कुक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कुक ने जोस बटलर, वैन ब्यूरेन, कोदी युसुफ और ओबेद मैकॉय का विकेट चटकाया। कुक के अलावा साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले नांद्रे बर्गर ने भी 3 विकेट झटके। इमरान ताहिर को 2 और मोईन अली को 1 सफलता मिली। पार्ल रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी में सिर्फ डेविड मिलर ने सबसे अधिक 47 रन का योगदान दिया। बटलर 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।

डु प्लॉय और फाफ के बीच हुई शतकीय साझेदारी

139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स की टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। डु प्लॉय और फाफ के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की शानदार साझेदारी हुई। किंग्स को पहला झटका 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लॉय के रूप में लगा। किंग्स का एकमात्र विकेट तबरेज शम्सी के खाते में गया। डु प्लॉय ने 158 के स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। बेहतरीन शुरुआत के बाद डुप्लेसिस और रीज हैंड्रिग्स ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 13.2 ओवर में ही जीत दिला दी।