साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में एमआई केपटाउन को लगातार चार हार के बाद शुक्रवार को आखिरकार जीत नसीब हुई। एमआई ने प्रोटेरिया कैपिटल्स को 34 रन से मात दी और लीग में तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केपटाउन ने 248 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसमें रियान रिकलटन के 90 रन के अलावा बेबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी भी शामिल थी।
ब्रेविस ने खेली धमाकेदार पारी
ब्रेविस ने अपनी पारी में कई धमाकेदार शॉट्स खेले जिसे देखकर स्टेडियम में बैठी जनता के भी होश उड़ गए। वह बिना देखे छक्के लगाते हुए नजर आए। ब्रेविस ने अपनी पारी में 32 गेंदे खेली और 66 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और छह छक्के निकले। ब्रेविस ने 206.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसे देख खुद एबी डिविलियर्स भी काफी प्रभावित हो गए।
रियान ने भी दिखाया विस्फोटक अंदाज
ब्रेविस के अलावा रियान रिकलटन ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। 45 गेंदों में 90 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। आखिर के ओवर्स में कप्तान कायरन पोलार्ड ने 7 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने चार विकेट खोकर 248 रन बनाए।
कैपिटल्स के लिए काइल ने जमाया शतक
प्रेटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के बल्लेबाज काइल वैरीने ने अकेले कोशिश की लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। काइल ने 52 गेंदों में 116 रन बनाए। इस पारी में 9 छक्के और सात चौके शामिल शामिल थे। वहीं विल जैक्स, वैन पर्नेल और आदिल रशीद ही दहाई का आंकड़ा छू सके। केपटाउन के लिए नुवान थुसारा ने तीन विकेट लिए।
केपटाउन की टीम ने अब तक नौ मैचों में केवल तीन ही जीत हासिल की है। वहीं छह में उसे हार का सामना करना पड़ा। 13 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर हैं। वहीं प्रेटोरिया कैपिटल्स नौ मैचों में दो जीत के साथ यह टीम आखिरी स्थान पर हैं।